CBSE Class 6 Hindi Grammar समास
अनेक शब्दों को संक्षिप्त करके नए शब्द बनाने की प्रक्रिया समास कहलाती है; जैसे–चौराहा, पीतांबर आदि।
समास के भेद – समास के मुख्यतः छह भेद हैं।
- तत्पुरुष समास
- कर्मधारय समास
- विगु समास
- अव्ययीभाव समास
- बहुब्रीहि समास
- द्वंद्व समास।
1. तत्पुरुष समास – इस समास में उत्तरपद प्रधान होता है और पूर्वपद गौण होता है। तत्पुरुष समास की रचना में समस्त पदों के बीच में आने वाले परसर्गों; जैस–का, से घर आदि का लोप हो जाता है; जैसे-रसोई घर = रासोई + घर = रसोई के लिए घर। पुस्तकालय = पुस्तक + आलय = पुस्तक का आलय।
2. कर्मधारय समास – कर्मधारय समास में पूर्वपद विशेषण तथा उत्तरपद विशेष्य होता है। अथवा पूर्वपद और उत्तर पद में उपमेप| उपमान का संबंध होता है; जैसे-नीलकमल = नील + कमल = नीलाकमल। कमलनयन = नयन + कमल = कमल के समान नयन।
3. विगु समास – दुवि का शाब्दिक अर्थ है-‘दो’ इस समास का पहला शब्द संख्यावाचक विशेषण तथा दूसरा पद संज्ञा होता है। इस समास का बोध कराता है तथा इसका दूसरा पद प्रधान होता है; जैसे–त्रिलोक, पंचवटी, अठन्नी, चौराहो, पखवारा, शताब्दी।
4. अव्ययीभाव समास – जिसका पद प्रधान हो और समस्त पद अव्यय हों, उसे अव्ययीभाव कहते हैं; जैसे—प्रत्येक, यथाशक्ति, रातोंरात, आजन्म।
5. बहुब्रीहि समास – जिस समास में पूर्वपद तथा उत्तरपद दोनों में से कोई भी पद प्रधान न होकर कोई अन्य पद ही प्रधान हो, वह बहुब्रीहि समास कहलाता है; जैसे-लंबोदर, मुरलीधर, मृगनयनी, त्रिलोचन, पीतांबर।।
6. द्वंद्व समास – इस समास में दोनों ही पद प्रधान होते हैं तथा दोनों पदों को जोड़ने वाले समुच्चयबोधक अव्यय का लोप होता है; जैसे-सुख-दुख, भाई-बहन, पाप-पुण्य, भला-बुरा, रात-दिन आदि।
बहुविकल्पी प्रश्न
1. ‘यथाशक्ति’ दूसरों की सहायता करो
(i) बहुब्रीहि समास
(ii) कर्मधारय समास
(iii) अव्ययीभाव समास
(iv) द्विगु समास
2. श्रीकृष्ण’ ने ‘पीतांबर’ धारण किया है
(i) कर्मधारय
(ii) बहुब्रीहि
(iii) द्वंद्व
(iv) तत्पुरुष
3. ‘पीतांबर’ भगवान सर्वत्र हैं
(i) कर्मधारय
(ii) बहुव्रीहि
(iii) तत्पुरुष
(iv) अव्ययीभावे
4. राम ने ‘दशानन’ का वध किया–
(i) द्विगु
(ii) अव्ययीभाव
(iii) कर्मधारये
(iv) बहुब्रीहि
5. “चरण कमल’ बंद हरिराई
(i) तत्पुरुष
(ii) बहुब्रीहि
(iii) कर्मधारय
(iv) द्वंद्व
6. समास के कितने भेद होते हैं?
(i) चार
(ii) पाँच
(iii) छह
(iv) आठ
7. तत्पुरुष समास का उदाहरण इनमें से कौन-से विकल्प में है
(i) जलमग्न
(ii) पीतांबर
(iii) कमलनयन
(iv) राजा-रानी
8. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है?
(i) द्विगु समास
(ii) द्वं द्व समास
(iii) बहुब्रीहि समास
(iv) तत्पुरु ष समास
उत्तर-
1. (ii)
2. (i)
3. (iii)
4. (i)
5. (i)
6. (iii)
7. (i)
8. (i)